{3.} ॐ॥ हरे कृष्ण ॥ॐ

हे अर्जुन ! अपने सारे कार्यों को मुझमें समर्पित करके, मेरे पूर्ण ज्ञान से युक्त होकर, लाभ की आकांक्षा से रहित, स्वामित्व के किसी दावे के बिना तथा आलस्य से रहित होकर युद्ध करो ।
( कर्मयोग )

O Arjun! surrendering all your works unto Me, with mind intent on Me, and without desire for gain and free from egoism and lethargy, fight.
( Karmyog )



जो व्यक्ति मेरे आदेशों के अनुसार अपना कर्त्तव्य करते रहते हैं और इर्ष्यारहित होकर श्रद्धापूर्वक आदेशों का पालन करते हैं, वे सकाम कर्मो के बंधन से मुक्त हो जाते हैं ।
( कर्मयोग )

Shri Krishn :
One who executes his duties according to My injunctions and who follows this teaching faithfully, without envy, becomes free from the bondage of fruitive actions.
( Karmyog )

***

''किन्तु जो इर्श्यावश मेरे उपदेशों की उपेक्षा करते हैं और इनका पालन नहीं करते, उन्हें समस्त ज्ञान से रहित, अज्ञान तथा भव-बंधन में बंधे रहने वाले जानना चाहिए।''
( कर्मयोग )

''Those who, out of envy, disregard these teachings and do not practice them regularly, are to be considered bereft of all knowledge, befooled, and doomed to ignorance and bondage.''
( Karmyog )




मैं समस्त अध्यात्मिक तथा भौतिक जगतों का कारण हूँ, प्रत्येक वस्तु मुझ ही से उदभुत है। जो बुद्धिमान यह भली-भांति जानते हैं, वे मेरी प्रेमभक्ति में लगते हैं और ह्रदय से मेरी भक्ति में तत्पर होते हैं।

Shri Krishn :
I am the source of all spiritual and material worlds. Everything emanates from Me. The wise who know this perfectly engage in My devotional service and worship Me with all their hearts.


***

''कर्मेन्द्रियाँ जड़ पदार्थ की अपेक्षा श्रेष्ट हैं, मन इन्द्रियों से बढ़कर है, बुद्धि मन से भी उच्च है और आत्मा बुद्धि से भी बढ़कर है।''
( कर्मयोग )

''The working senses are superior to dull matter; mind is higher than the senses; intelligence is still higher than the mind; and the soul is even higher than the intelligence.''
( Karmyog )



''यद्यपि मैं अजन्मा तथा अविनाशी हूँ और समस्त जीवों का स्वामी हूँ, तो भी प्रत्येक युग में मैं अपने आदि दिव्य रूप में प्रकट होता हूँ।''
( दिव्य ज्ञान )

''Although I am unborn and My transcendental body never deteriorates, and although I am the Lord of all sentient beings, I still appear in every millennium in My original transcendental form.''
( Divya Gyan )

***

''हे भरतवंशी ! जब भी और जहाँ भी धर्म का पतन होता है और अधर्म की प्रधानता होने लगती है, तब तब मैं स्वयं अवतार लेता हूँ।''
( दिव्य ज्ञान )

''O descendant of Bharata ! Whenever and wherever there is decline in religious practice and predominant rise of irreligion; at that time I descend Myself.''
( Divya Gyan )



''आसक्ति, क्रोध तथा भय से मुक्त होकर, मुझमें पूर्णयता तन्मय होकर और मेरी शरण में आकर बहुत से व्यक्ति भूतकाल में मेरे ज्ञान से पवित्र हो चुके हैं। इस प्रकार से उन सबों ने मेरे प्रति दिव्यप्रेम को प्राप्त किया है।''
( दिव्य ज्ञान )

''Being freed from attachment, fear and anger, being fully absorbed in Me and taking refuge in Me, many- many persons in the past became purified by knowledge of Me and thus they all attained transcendental love for Me."
( Divya Gyan )

***

''मुझपर किसी कर्म का प्रभाव नहीं पड़ता, न ही मैं कर्मफल की कामना करता हूँ। जो मेरे सम्बन्ध में इस सत्य को जानता है, वह भी कर्मो के फल के पाश में नहीं बंधता।''
( दिव्य ज्ञान )

''Neither any action has any effect upon me; nor do I aspire for the fruits of action. One who understands this truth about Me also does not become entangled in the fruitive reactions of karma.''
( Divya Gyan )
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~


''प्राचीन काल में समस्त मुक्त आत्माओं ने मेरी दिव्य प्रकृति को जानकार ही कर्म किया, अत: तुम्हे चाहिए कि उनके पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए अपने कर्त्तव्य का पालन करो।''
( दिव्य ज्ञान )

''All the liberated souls in ancient times acted with this understanding knowing my divinity and so attained liberation. Therefore, as the ancients, you should perform your duty in this divine consciousness.''
( Divya Gyan )
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~`


''जो स्वत: होने वाले लाभ से संतुष्ट रहता है, जो द्वंद्व से मुक्त है और इर्ष्या नहीं करता, जो सफलता तथा असफलता दोनों में स्थिर रहता है, वह कर्म करता हुआ भी कभी बंधता नहीं।''
( दिव्य ज्ञान )

''He who is satisfied with gain which comes of its own accord, who is free from duality and does not envy, who is steady both in success and failure, is never entangled, although performing actions.''
( Divya Gyan )
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

''जो वंश स्त्री का सम्मान करना ना जनता हो, उसका नाश आवश्य ही हो जाता है।''
( महाभारत )

'' A dynasty which can't maintain dignity of women, is bound to destroy someday."
( Mahabharat )

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~


''जो व्यक्ति प्रकृति के तीनो गुणों (सतोगुण, रजोगुण तथा तमोगुण ) के प्रति अनासक्त है और जो दिव्यज्ञान में पूर्णयता स्थित है, उसके सारे कर्म ब्रह्म में लीन हो जाते हैं।''
( दिव्य ज्ञान )

''The work of a man who is unattached to the modes of material nature and who is fully situated in transcendental knowledge merges entirely into transcendence.''
( Divya Gyan )

***


इन सब पेजों पर आपके लिए बहुत कहानिया है,

No comments: